भारतीय पथ विक्रेता संघ के काशी राम आवास बाजार शाखा अध्यक्ष शिवजी चौरसिया, कोषाध्यक्ष पलटन राम, एवं सक्रिय सदस्य दशवी प्रसाद, के प्रयास से एवं जिला अभिकरण परियोजना विभाग (डूडा), तथा वरुणापार जोन नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी गढ़ के भरपूर सहयोग से काशीराम आवास बाजार का नाम नए वेंडिंग जोन के लिस्ट में आ गया है जिससे यहां के पथ विक्रेता भाइयों बहनों में काफी हर्ष है सभी पथ विक्रेताओं ने एक बैठक किया बैठक में पथ विक्रेताओं का कहना है कि अब उन्हें भी अपना छोटा सा व्यापार करने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए काशीराम आवास के पथ विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से धन्यवाद दिया।बैठक में शिवजी चौरसिया, पलटन राम, दशमी प्रसाद,राजू भारती,नगर पथ विक्रय समिति के सदस्य बांकेलाल,मुन्नी देवी तथा भारतीय पथ विक्रेता संघ से आशीष कुमार गुप्ता उपस्थित |
वरुणापार जोन के वेंडिंग जोन के लिस्ट में काशीराम आवास बाजार का नाम आने से पथ विक्रेताओं में हर्ष
Related Posts
Add A Comment