वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता में विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व निदेशक स्वर्गीय श्री श्याम नारायण पांडेय जी की नौवीं पुण्यतिथि पर ऑल इंडिया हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारतवर्ष के हिमाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, सशस्त्र सीमा बल महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु यशस्वी हँडबॉल अकादमी दिल्ली और उत्तर प्रदेश से कुल 200 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ एवं हँडबॉल एसोसिएशन इंडिया की देखरेख में वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता के प्रांगण में दिनांक 16 से 19 नवंबर तक सायकालीन 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रतिभाग करने वाली टीमों के सभी खिलाड़ी 16 तारीख की शाम तक विद्यालय पहुंच जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 17 तारीख की शाम 4:00 बजे माननीय विधायक, सैयदराजा, श्री सुशील सिंह जी एवं श्री अम्ब्रीश सिंह भोला (मानद सदस्य, विकास प्राधिकरण वाराणसी) के द्वारा किया जाएगा। खेल का समापन 19 नवम्बर को होगा। जिसमें विजेताओं का निर्णय निर्णायक मंडल के 25 सदस्यों द्वारा किया जाएगा वहीं विजेता टीम को ₹51000/-, उप-विजेता को ₹21000/- एवं संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को ₹5100-₹5100/-की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।इस प्रेसवार्ता की अध्यक्षता कार्यकारी महासचिव, उत्तर प्रदेश हँडबॉल संघ, श्री अमित पांडेय जी ने की।इस अवसर पर उनके साथ जिला हैण्डबॉल संघ वाराणसी के कोषाध्यक्ष श्री प्रखर शुक्ला जी, संयुक्त सचिव श्री के० के० पाण्डेय जी तथा विद्याालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या जी उपस्थित थी।उक्त समस्त जानकारी जिला हेण्डबाल संघ वाराणसी के सचिव श्री शम्स तबरेज ‘शम्पू ने दी।
वाराणसी पब्लिक स्कूल में ऑल इंडिया हैंडबॉल प्रतियोगिता 16 से 19 नवम्बर तक
Related Posts
Add A Comment

