वाराणसी में दो साल में तीन गुना पैसा करने की स्कीम दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन लोगों ने लगभग 1000 लोगों से डिजिटल करेंसी में इन्वेस्ट करवाकर ठगी को अंजाम दिया।
आरोपियों ने BSG नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी एप और वेबसाइट के माध्यम से निवेश करवाया गया, इसके बाद एप की वर्किंग ही बंद हो गई। निवेश करने वालों में वाराणसी, रामनगर, प्रतापगढ़, गोपालगंज, प्रयागराज, उन्नाव समेत आसपास के जनपदों के लोग शामिल हैं।
पुलिस ने तीन साइबर ठगों को कई दिनों की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने कंपनी के कथित MD, CEO, सुपरवाइजर, एरिया मैनेजर समेत 8 पर FIR दर्ज की थी। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लैपटाप, नकदी आदि बरामद हुई है।
साइबर क्राइम थाने की टीम ने गुरुवार को BSG नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित 3 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें कंपनी का डायरेक्टर राजकुमार और अर्जुन कुमार समेत सुपरवाइजर दानिश खां को भी गिरफ्तार कर लिया।
इन लोगों ने जगह-जगह सेमिनार करके लोगों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेंट करने की सलाह दी। गांव में कंपनी के लोगों को भेजकर पहले उनसे महंगी डिजिटल करेंसी की खरीदारी कराई। फिर लालच दिया और बाद में उनके दाम सस्ते बताकर कंपनी को घाटा दिखाकर बंद कर दिया। सभी आरोपियों ने आफिस पर ताला लगाकर अपने फोन बंद कर दिए हैं।
पीड़ितों ने महीनो तलाश की फिर थाने पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने डायरेक्टर राजकुमार, प्रकाश चंद्र जोशी, अर्जुन कुमार समेत सुपरवाइजर नवनीत सिंह समेत 8 आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी तो कई खुलासे हुए। आरोपियों के खातों में लगभग 16 करोड़ का ट्रांजैक्शन मिला है।
पूछताछ में बताया फ्रॉड का तरीका
वाराणसी के सितारा होटल में 14 सितंबर 2022 को BSG की लांचिंग की गई थी। इसमें कंपनी ने दो सैकड़ा भर लोगों की मौजूदगी में कई लोगों को ज्वाइनिंग दी गई। कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार ने सबसे ज्यादा लोगों को बनारस, रामनगर और चंदौली में जोड़ा। इन सभी को वादा किया कि 600 दिन में उनकी जमा धनराशि तीन गुना से अधिक हो जाएगी। पहले पैसा जमा करने वालों को लाभांश ओर उपहार भी दिए। जिसके बाद लोगों ने नगदी लगाना शुरू कर दिया।
साइबर अपराधियों ने busdglobal.com और www.mbsgworld.com नामक फर्जी वेबसाइट बनवाकर फर्जी क्रिप्टो करेंसी, टोकन BSG नाम से बनवाया और उस क्वाइन को बेन्डेक्स एक्सचेंज पर लिस्ट कराकर मल्टी लेवल मार्केटिंग MLM शुरू की। अब विश्वास पाकर आम जनमानस का पैसा इसमें इन्वेस्ट कराया। इन्वेस्टर्स को अत्यधिक मात्रा मे बोनस, प्रॉफिट देकर अपने झांसे में फंसाया गया तथा जब काफी मात्रा मे पैसा इन्वेस्ट हो गया तो इन अपराधियों द्वारा अपनी क्वाइन को एक्सचेन्ज से D-List कर दिया गया तथा यह लोग सभी का पैसा लेकर फरार हो गए।
इन आरोपियों की गिरफ्तारी
- राजकुमार मौर्या पुत्र लतुरी सिंह बुद्ध विहार कालोनी सिविल लाइन्स बदायू
- अर्जुन शर्मा पुत्र पुत्तीलाल निवासी उनवन थाना सफीपुर उन्नाव
- दानिश खान पुत्र मो० नौशाद खान गोला घाट रामनगर वाराणसी