देव दीपावली महोत्सव में 21 अर्चको एवं 42 देव कन्याओं द्वारा हुई, माँ गांगा की भव्य माहा आरती देव दीपावली महोत्सव में होने वाली
21 अर्चको एवं 42 देव कन्याओं द्वारा महाआरती आध्यात्मिकता और राष्टवाद को संकल्पित व समर्पित विश्व प्रसिद्ध भव्य देव-दीपावली महोत्सव को आयोजन किया गया। साथ ही साथ वर्षो से चली आ रही ‘एक संकल्प गंगा किनारे’ के माध्यम से माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए गंगा सेवा निधि द्वारा देव दीपावली महोत्सव में देश-विदेश से आये हुए लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों से माँ गंगा के तट पर संकल्प दिलाकर संस्था द्वारा यह आवाह्न किया गया कि माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने में आप सभी अपना योगदान दें, गंगा सेवा निधि परिवार का माँ गंगा को निर्मल रखने में सहयोग करें।*

देव दीपावली महोत्सव मे होने वाली महा आरती में 21 कुंटल फूल-मालाओं व 51 हजार दीपों से दशाश्वमेध घाट एवं आप-पास के घाटो को रौशन किया गया एवं 20 फीट ऊँची भव्य अमर जवान ज्योति की अनुकृति श्रद्धालुओ के लिए देश भक्ती कि प्रेरण दे रही थी वही आकर्शण का केन्द्र भी बनी रही तत्पश्चात संस्था के श्री आशिष कुमार तिवारी, ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष, गंगा सेवा निधि की तरफ से अमर बलिदानों को अमर जवान ज्योती पर रिथलेईंग की गयी एवं श्रीमती भुनेश्वरी इन्सपेक्टर, आर.पी.एफ (एन.ई.आर.) वाराणसी सिटी, श्री सन्तोस कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, 11वीं वाहिनी, एन.डी.आर.एफ., वाराणसी, श्रीमती सुचिता सिंह, कमॉडेण्ट, सी.आई.एस.एफ., वाराणसी, कमाण्डेन्ट श्री राजेश्वर बालापुरकर, 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ., वाराणसी, एयर कमाडोर कुणाल काला, एयर ऑफिसर कमॉडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड, वाराणसी, ब्रिगेडियर जयदीप चन्दा, कमांडेट, 39 जी.टी.सी., वाराणसी। की तरफ से रिथलेईंग दी गई तत्पश्चात 39 जी.टी.सी. के बैंड की धुन के साथ जवानों द्वारा लास्टपोस्ट व गार्ड ऑफ आनर दिया गया व सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप प्रज्जवलित कर अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में दीप जलाया गया जिसका समापन देव दीपावली को किया गया, एवं आज देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में रेलवे सुरक्षा बल के अमर बलिदानी हेड कान्सटेबल वजीउल्लाह की पत्नी शबाना बेगम, व अमर बलिदानी राम बहादुर सिंह की पत्नी श्रीमती गरिमा सिंह, सी.आर.पी.एफ. के अरविन्द कुमार यादव की पत्नी श्रीमती अर्चना देवी व अमर बलिदानी सुनिल कुमार पाण्डेय की पत्नी श्रीमती अर्चना पाण्डेय, ए.डी.आर.एफ के अमर बलिदानी रितेष कुमार सिंह की पत्नी श्रीमती आशा सिंह व अमर बलिदानी इन्द्रभुषण सिंह पत्नी श्रीमती शिखा सिंह उपस्थित रही एवं उक्त बलिदानी डियूटी के दौरान शहिद हुये। जिनको देव-दीपावली महोत्सव (05 नवम्बर, 2025) को भगीरथ शौर्य सम्मान के साथ ही साथ सभी बलिदानियों की पत्नियों को 1-1 लाख का चेक सायतार्थ के रूप उनकी पत्नी को दिया गया।

(2)
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राख्यात गायक डॉ0 रेवती साकलकर एवं उनके सहयोगी तबला बादक द्वारा भजन-संगीत एवं राष्ट गीत की प्रस्तुति की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बनारस घराने से प्रख्यात माता प्रसाद मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा भव्य मुख्य रूप से भगवती माँ गंगा एवं शिव तांडव श्रोत की प्रस्तुति दी गई। महोत्सव में भारत सेवा श्रम वाराणसी व प्रयागराज से स्वामी पुर्णन्या नन्द जी महाराज, स्वामी विरानन्द जी महाराज, स्वामी महात्मा नन्द जी महाराज कमाण्डेन्ट, 39 जी.टी.सी., वाराणसी से ब्रिगेडियर जयदीप चन्दा, एयर ऑफिसर कमॉडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड, वाराणसी से एयर कमाडोर कुणाल काला, 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ., वाराणसी से कमाण्डेन्ट श्री राजेश्वर बालापुरकर, कमॉडेण्ट, सी.आई.एस.एफ. वाराणसी से श्रीमती सुचिता सिंह, सी.आर.पी.एफ. वाराणसी से आई.जी. अनिल मिश्र, 11वीं वाहिनी, एन.डी.आर.एफ., वाराणसी से द्वितीय कमान अधिकारी श्री सन्तोष कुमार, आर.पी.एफ (एन.ई.आर.)वाराणसी सिटी से श्रीमती भुनेश्वरी, भारतीय जनता पार्टी, वाराणसी से श्री महेश चन्द्र श्रीवास्तव, आदित्य बिरला ग्रुप से श्री जयश्री मोहता, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट, सोनभद्र से श्री जसबीर सिंह जी अतिथि के रूप मे अपनी सहभागीता दी, तत्पष्चात् गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष श्री सुशान्त मिश्र द्वारा लाखों श्रद्धालुओं व अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया।


गंगा सेवा निधि के 21 अर्चकों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया गया। श्री राम जनम योगी द्वारा 4 मिनट 21 सेकेन्ट के शंखनाद के ध्वनि से दशाश्वमेध घाट का कण-कण मग्नमुग्ध हो गया साथ ही दुर्गा चरण इण्टर कालेज की 42 देव कन्याओं द्वारा रिद्धि-सिद्धि के रूप में ब्राह्मणों के साथ माँ भगवती की आरती सम्पन करायी गयी तथा श्री काशी विश्वनाथ डमरु दल के 10 स्वयं सेवको द्वारा माँ भगवती की भव्य महाआरती में सम्मलित हुये एवं 51 हजारों दीपों से घाट व घाटों के भवनों का कोना-कोना जगमगा हो उठा।


भगवती माँ गंगा की आरती के दौरान देश-विदेश आये लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से संस्था द्वारा 30 सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये गये थे। सहयोग की दृष्टी से भारत सेवा श्रम संघ के 100 स्वयं सेवक व सुरक्षा उपकरणें के साथ गंगा सेवा निधि के 150 वालेन्टियर्स उपस्थित रहें तथा साथ ही राजकीय चिकित्सालय द्वारा चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेन्स की व्यवस्था की भी थी 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. की तरफ से वाटर एम्बुलेन्स की भी व्यवस्था किया गया था।
इस दौरान संस्था के शुसांत मिश्र, श्री शयम लाल सिंह, श्री इन्दुषेखर शर्मा, सुरजीत सिंह, आशीष तिवारी, श्री प्रेम मिश्रा, हनुमान यादव, पंकज अग्रवाल, विनोद श्रीवास्तव, सिद्वार्थ श्रीवास्तव, अरूण अग्रवाल, डॉ. रजत सिंह, अंजनी कुमार पाण्डेय, अमिताब भट्टाचार्या एवं श्री अवनी कुमार धर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

