वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने बीते 8 मई को रविंद्रपुरी इलाके में उच्च बाढ़ एरिया में चहारदीवारी के अंदर हुए चल रहे अवैध निर्माण को आंशिक रूप से तोड़ दिया था। वीडीए टीम के जाने के बाद ही अवैध निर्माण करा रहे शख्स ने दोबारा टीन शेड रखकर कब्जा जमा लिया। जानकारी होने पर वीडीए की टीम आज गुरुवार को फिर मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंची। सचिव वेदप्रकाश मिश्र की मौजूदगी में ईंट से बनाई दीवार और टीन शेड को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस भी बुलाई गई थी ताकि अतिक्रमण करने वाले किसी तरह का विवाद नहीं करने पाएं।
तीन साल पहले हुआ था आदेश
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि रविंद्रपुरी में प्लाट नंबर 139ए में शोएब अंसारी और अन्य अवैध तरीके से 443 स्क्वायर मीटर में बेसमेंट का निर्माण कराने के बाद पिलर पर पहला तक बना रहे थे। यह एरिया हाई फ्लड लेवल जोन में आता है। जिस भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा था वह भेलूपुर हाउसिंग एंड जनरल डेवलपमेंट स्कीम के तहत भू अर्जन योजना और कब्जा की भूमि है। 19 नवंबर 2022 को ही शोएब अंसारी द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया था। 09 अप्रैल 2025 को भी निर्माण के लिए वीडीए से अनुमति लेने के लिए आवेदन दिया था जिसे निरस्त कर दिया गया था।
08 मई को भी बुलडोजर लेकर पहुंचा था वीडीए
उक्त भूमि के प्राधिकरण की योजना में शामिल होने के कारण वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल के साथ पहुंचे जोनल अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बुलडोजर से चहारदीवारी गिराने के साथ कमरे को आंशिक रूप से गिरा दिया था। टीम के जाने के बाद दोबारा अतिक्रमण करते हुए टीन शेड डाल दिया गया था जिसकी जानकारी होने पर कार्रवाई की गई है।