वाराणसी: टाउनहाल गुमटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारीयों ने बहुत जोशोखरोश से अपने अध्यक्ष का स्वागत किया। अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने सभी दुकानों और जगह देखने के बाद बोले कि निचे रौशनदान को और बड़ा करने कि जरूरत हैं तथा उपर दुकानों के बिच में का रास्ता बहुत कम हैं जिसके कारण आने जाने मे कस्टम एक दूसरे से टकरा कर चोटिल हो सकते है।रोशनी की भी प्रयाप्त व्यवस्था होनी चाहिए और भी बहुत सारे बड़ी और छोटी बहुत सी त्रुटियों के तरफ अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा जी का ध्यान गया। और सभी वाराणसी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ सभी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करते है हुए इस निर्णय पर पहुंचा गया कि सोमवार को एक विज्ञप्ति के साथ वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अपनी सभी पदाधिकारियों तथा टाउनहाल गुमटी व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगे तथा गुमटी व्यापारियों के समस्याओं से अवगत कराते हुए तुरंत इसको सुधार कराने के लिए बोला जायेगा। दुकान व्यापारियों को सौपने से पहले सभी बातों को ध्यान रखते हुआ ठीक करा कर ही सौपें ताकी किसी भी व्यापारी को व्यवसाय करने मे किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। व्यापार मंडल महामंत्री कवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि व्यापारी का व्यापार कि बारिश के मौसम मे अक्सर सभी जगहों पर पानी भर जाता हैं यहां भी निचे पानी भरने की आशंका हैं। पानी के उचित निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हो ऐसा आज निरीक्षण मे प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी संजय गुप्ता सुनिल कुमार अनील सुनिल निगम अजीतकुमार विश्कर्मा प्रभाकर संजीव सहित काफी संख्या में व्यापारी जन मौजूद थे।
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा मैदागिन के टाउनहाल मे बने गोमटी दुकानदारों को दिये जाने वाले दुकानों और जगह का निरीक्षण करने अपने पदाधिकारी जनों के साथ पहुंचे
Related Posts
Add A Comment