वाराणसी: उत्तरी विधानसभा का संगठन निर्माण व आम सभा की खुली बैठक का कार्यक्रम सम्पन्न। बैठक की अध्यक्षता रोहित मौर्या जिला सचिव प्रभारी उत्तरी विधानसभा आप वाराणसी व संचालन प्रो. अखिलेश पाण्डेय जिला महासचिव आप वाराणसी ने किया।
बैठक में गरिमामयी उपस्थिती ई. रामशंकर सिंह पटेल जिला अध्यक्ष आप वाराणसी आर ए यादव प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ आप उत्तर प्रदेश प्रो. अखिलेश पाण्डेय जिला महासचिव आसिफ अहमद खान जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट अब्दुल रकीब जिला उपाध्यक्ष प्रभारी दक्षिण विधानसभा महफूज़ हुसैन जिला उपाध्यक्ष रोहित मौर्या जिला सचिव प्रभारी उत्तरी विधानसभा की उपस्थिति रहीl
अन्य उपस्थित साथीगण
पियूष श्रीवास्तव संतोष गुप्ता श्रीकांत चौबे आदर्श गुप्ता पंकज जायसवाल मेवा लाल पाल गुप्तेश्वर शाह अजय पटेल पंकज कुमार केदार मौर्या विपिन कुमार राज भारती अंकित पाल अनुज राज पाल मनीष पाल रज्जु देवी राधिका देवी आयुष पाल रमेश कुमार दिनेश पाल पनरु यादव सुरेश यादव दिनेश विश्वकर्मा रामजी सिंह कमलकांत सिंह इत्यादि साथियों की उपस्थिति रही।
निम्न बिंदु पर बैठक हुई
आम सभा खुली बैठक में लखनऊ कार्यकर्ता सम्मलेन के चर्चा की गयी जिसके लिए 11 अक्टूबर 2024 को तैयारी बैठक का आयोजन जिला आप वाराणसी करेगी।
उत्तरी विधानसभा के साथी लखनऊ कार्यकर्ता सम्मलेन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करेंगे l
बैठक में रोहित मौर्या जिला सचिव प्रभारी उत्तरी विधानसभा आप वाराणसी की अध्यक्षता में उत्तरी विधानसभा के कार्यकारिणी का गठन किया जिसका प्रस्ताव जिला कार्यकारिणी आप वाराणसी को प्रेषित करेंगे।
प्रस्तावित उत्तरी विधानसभा आप वाराणसी की कार्यकारिणी की प्रथम सूची हुई जारी।
अध्यक्ष पियूष श्रीवास्तव
महासचिव संतोष गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकांत चौबे सोशल मीडिया आदर्श गुप्ता सचिव मेवा लाल पाल कार्यकारिणी सदस्य
पंकज जायसवाल कार्यकारिणी सदस्य गुप्तेश्वर शाह सभी प्रस्तावित नव गठित जिम्मेदार साथियो को हार्दिक शुभ कामना व बधाई अनुमोदन होने के बाद नव नियुक्त उत्तरी विधानसभा के साथी संगठन निर्माण व पार्टी के रीति नीति सिद्धांत को अग्रसर करेंगे।
संगठन निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
Previous Articleयुग तुलसी गौ महाक्षेत्रम में प्रतिष्ठित गया गौध्वज
Related Posts
Add A Comment