वाराणसी: सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज के निर्देशानुसार संत निरंकारी मिशन आज के युवाओ और बच्चों में आध्यात्मिक जागृति हेतु भारत के समस्त राज्यों के अलावा दूर देशों तक मिशन के प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी व अग्रेजी माध्यम के संगतों की स्थापना की गयी है। समय-समय पर इसका वृहद रूप देने के लिए हिन्दी व अग्रेजी माध्यम के जोन स्तरीय समागमों का आयोजन होता रहता है।
वाराणसी जोन का जोन स्तरीय आध्यात्मिक समागम 14 सितम्बर दिन शनिवार को सत्संग भवन मलदहिया पर प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक आयोजित किया गया है। समागम में गीत विचार एवं कविताओं के द्वारा सतगुरू के शिक्षाओं को हिन्दी व अग्रेजी भाषा में जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी वाराणसी जोन के जोनल इंचार्ज सिद्धार्थ शंकर सिंह ने देते हुए बताया की आध्यात्मिक समागम को केन्द्रीय प्रचारक नरेश लूथरा संबोधित करेगें। उन्होने जिले के सभी प्रभु प्रेमी सज्जनों से उपस्थिति हेतु प्रार्थना भी की है।
Related Posts
Add A Comment