वाराणसी:कबीर चौरा लहुरावीर मार्ग पर पुनः सड़क घंसने की शिकायत सपाजनो ने किया है। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता गगन सिंह को फोन कर बताया कि कबीर चौरा से लहुरावीर मार्ग पर नागरी नाटक मंडली के समीप सड़क काफी गहरे आकार मे घंसने के कारण कभी भी भीषण दुर्घटना घटित हो सकती है। सपा नेता विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गगन सिंह से कहा कि छः माह पूर्व भी सड़क उसी स्थान पर घंसने के कारण मरम्मत का कार्य लगभग दो माह तक एकल मार्ग कर कार्य कराया गया था। विभागीय कर्मचारीओ ने सिर्फ औपचारिक कार्य को खानापूर्ती कर संपन्न कराया गया एवं स्थाई कार्य न होने के कारण पुनः सड़क घंसने के कारण दुर्घटना संभावित है। सपा नेता विष्णु शर्मा विश्वकर्मा की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता ने तुरन्त अधिनस्थ अधिकारीयो को निर्देशित कर सड़क दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने की सड़क घंसने की शिकायत
Related Posts
Add A Comment