वाराणसी: सीर गोवर्धनपुर डाफी हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पर सीवर का चैंबर जिसका ढक्कन दो महीने से नहीं है प्रतिदिन घटनाएं दुर्घटनाएं होती रहती हैं इस रोड से तमाम अधिकारी गढ़ आते-जाते रहते हैं तमाम शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई ना होता देख आज मजबूरी में आखिर वाकई कितना फिट का चैंबर खुला पड़ा है अभी दिल्ली में दुर्घटनाएं घटी है चेंबर ना रहने के कारण मां बच्चे की मौत हो गई थी ऐसा ही घटनाओं से बनारस को क्षेत्रीय जनता को बचाने के लिए नगर निगम को जगाने के लिए आज मुझे सीवर के चेंबर में उतरकर विरोध जताना पड़ा लगातार अभी कुछ दिन पहले जलकल विभाग में धरना दिया गया था उसके बाद भेलूपुर जनरल कार्यालय पर धरना दिया गया था फिर भी अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा 6 महीने से नगवा वार्ड में पानी नहीं आ रहा सर गोवर्धन वार्ड में नाली सफाई हो रहा है परंतु बिना अतिक्रमण हटाए जहां पर साफ है वहीं पर साफ किया जा रहा है और मुख मार के सटे हुए शिवर पर ढक्कन नहीं लगा है इन्हीं सब चीजों को देखते हुए सपा नेता अमन यादव आज सीवर लाइन में उतरकर विरोध जताया|