Varanasi: भोले के प्रिय मास सावन में करोड़ो शिवभक्तो के काशी विश्वनाथ धाम आगमन के दृष्टिकोण से सनातनप्रिय महराजश्री डा. सचिन सनातनी द्वारा ब्रह्मराष्ट्र एकम् संस्था से विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र के माध्यम से श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 नग ऑक्सीजन कंसट्रेटर बाबा विश्वनाथ के चरणों में सप्रेम भेंट की गई।
इस मौके पर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व अन्य ने दमा रोगियों व अन्य स्वास संबंधित समस्या के रोगियों के इलाज हेतु संस्था एवं मुख्य सहयोगी पेटीएम द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की।
सावनपूर्व ब्रह्मराष्ट्र एकम् ने बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित किया ऑक्सीजन कंसट्रेटर
Previous Articleआजमगढ़ में पलटी स्कॉर्पियो, चालक घायल
Related Posts
Add A Comment

