सिंधौरा के ऊदपुर गांव में गुरूवार की देर रात सभाजीत यादव के घर में छत के रास्ते से घुसे चोरों ने लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। तीन माह पूर्व सभाजीत यादव के बेटी की शादी हुई थी। उसे मिले आभूषण भी चोर उठा ले गये।
ऊदपुर गांव में सभाजीत यादव और उनके परिवार के लोग गुरुवार की रात घर के बरामदे में सो रहे थे। इस बीच पीछे की दीवार के सहारे चोर घर की छत पर चढे और सीढी के रास्ते नीचे उतर कर कमरें में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इनमें उनके बेटी को मिले मंगलसूत्र, नथिया, कंगन, चार अंगूठिया, कान का टप्स, पायल, कर्धनी, सोने की सिकड़ी के अलावा पांच हजार नकद भी शामिल रहा। घर में रखे अन्य कीमती सामान भी चोर उठा ले गये। सुबह होने पर इस घटना की जानकारी सभी को हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।


