रोहनिया। लहरतारा से मोहनसराय तक जीटी रोड की हो रहे सड़क चौड़ीकरण के दौरान नाला का निर्माण चल रहा है जो जगह जगह अधूरा है। निमार्ण के दौरान मिट्टी रखकर पानी को बंद कर दिया गया है जिससे शहावाबाद बाजार मे पानी का निकास बंद होने से गली मे सीवर का गंदा पानी लगा है।शाम को मुस्लिम बस्ती पनारु आकर सीवर का पानी खोलने लगे तो पिंकू मोदनवाल सहित अन्य दुकानदार विरोध किया कि नाला अधूरा है दुकान के आगे सीवर का गंदा पानी आ जायेगा तो परेशानी होगी।मगर वह सीवर के पानी को खोल दिया जिसको लेकर मारपीट होने लगा दोनो तरफ से जमकर ईट पत्थर चले। जिससे एक पक्ष के पनारु 40 वर्ष , मुन्नी देवी 60 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से शिवम गुप्ता 18 वर्ष, आरती 35 घायल हो गये। पथराव से पिंकू के दुकान का सामान व काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया सूचना पाकर मौके पर रोहनिया पुलिस पहुंची।
सीवर का गंदा पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट,चले ईट पत्थर,चार घायल
Previous Articleफिल्म “रंग दे बसंती” को प्रमोट करने बनारस पहुंचे खेसारीलाल यादव, फैंस के साथ की मस्ती
Next Article बाइक सवार का मोबाइल छीन कर दो लोग हुए फरार
Related Posts
Add A Comment