वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के दूध विनायक मंगला गौरी इलाके में रविवार को महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला संध्या 46 वर्षीय जिसकी शादी 2006 में गोपाल सेठ से हुई थी आपस में अनबन होने के कारण पहले पति से तलाक लेकर संध्या ने 2019 में पूर्व पार्षद दिलीप यादव के साथ शादी रचाई मृतक महिला के पिता नरेश वर्मा ने बताया कि दिलीप यादव से शादी करने के बाद भी मेरी लड़की की दशा ठीक नहीं थी और वह अपने मायके में रहती थी शराब पीकर दिलीप यादव आए दिन मेरी लड़की को गाली गलौज मारपीट कर चला जाता था|

पिता ने बताया कि मेरी लड़की सूदखोरों से परेशान होकर इतना बड़ा कदम उठाया है कुछ लोगों को उसके ब्याज पर पैसा दिलवाया था जिसे पैसा दिलवाया वह लोग पैसा वापस नहीं कर रहे थे सूदखोर मेरी पुत्री को 12 बजे रात में आकर दरवाजा खटखटाते गंदी-गंदी गाली देते थे 4 दिन पहले उसने अपनी जिंदगी से तंग आकर अपने हाथ का नस काट लिया था। परिजनों ने तुरंत मंडलीय अस्पताल ले गए इलाज के बाद उसको घर लाकर हम लोग अकेले नहीं छोड़ते थे आज दोपहर उसने फांसी लगाकर जान दी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पायेगा।