वाराणसी: सेवापुरी ब्लॉक में अचानक बिगड़े मौसम के कारण किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज बारिश और हवा के चलते कई ग्राम सभाओं में फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसान बेहद चिंतित हैं। किसान खेतों में बैठकर अपनी मेहनत से उगाई गई फसल को नष्ट होते देख रहे हैं खासकर ऐसे समय में जब फसल कटाई के लिए तैयार थी।
यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घटित हुई है जहां किसानों को उम्मीद है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके नुकसान की भरपाई के लिए जल्द से जल्द मुआवजे की घोषणा करेंगे। किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से मिल रही सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि धान की फसल नष्ट होने के कारण भी उन्हें उचित मुआवजा मिलेगा।
ग्राम सभाएं जैसे भीषमपुर दिलावलपुर अर्जुनपुर सेवापुरी भीटपुरी घोसिला सीखड़ी ठटरा लालपुर नेवड़िया रामपुर कंसरायपुर कपसेठी मडैया रघुनाथपुर हरिभानपुर नेवादा सकलपुर चकलोला करधना बड़ौदा मटका ऊपरवार हाथी रैशिपुर गाजेपुर रामड़ी पचवार सोनबरसा सारंगपुर जयपुर बनकट दौलतिया आदि क्षेत्रों के किसान वर्तमान स्थिति से बेहद परेशान हैं और जल्द से जल्द सरकारी सहायता की मांग कर रहे हैं।
किसानों की आशा है कि सरकार उनकी सहायता के लिए उचित कदम उठाएगी और उनका आर्थिक नुकसान भरपाई करेगी।
सेवापुरी ब्लॉक में अचानक मौसम खराब होने से किसानों की धान की फसल बर्बाद मुआवजे की आस – जिलाध्यक्ष राकेश सिंह
Related Posts
Add A Comment