वाराणसी: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल तथा गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में अंजलि अग्रवाल उपस्थित रहीं।वहीं वरिष्ठ अतिथि के रूप में ममता द्विवेदी अर्चना वाजपेई,अनुराधा भाटिया एकता पारेख रीना गर्ग रेशमा वसीम आदि उपस्थित रहीं । साथ ही कार्यक्रम में अन्य क्लब के अध्यक्ष सचिव और क्लब के मेंबर्स भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राशि खरे ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के बाद गणेश वंदना व नृत्य के साथ की गई।
छवि अग्रवाल को सृष्टि क्लब की अध्यक्षा पद का दायित्व दिया गया। छवि ने पदभार संभालते हुए अपने टीम के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सरोजिनी महापात्रा, सचिव सुधा श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष सुनीता शर्मा आइ.यस.ओ. वंदना अग्रवाल व एडिटर राशि खरे के साथ शपथ ली। आगामी योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्लब की सेवा और समर्पण की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए क्लब को नयी ऊँचाइयो पर ले जाने का प्रयास रहेगा। कार्यक्रम में एक प्यारी बच्ची द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान क्लब द्वारा बहुत सारे प्रोजेक्ट किए गए जिसमें एक बच्ची की पढ़ाई को सुगम बनाने हेतु साइकिल दी गयी जीवन स्कूल के बच्चों को किताबें ईटेबल्स तथा महिलाओं के स्वास्थ्य की प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु और उन्हें सदैव स्वस्थ रखने हेतु सैनिटरी नैपकिंस का वितरण किया गया। क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों हेतु आर्टिफिशियल लिंब डोनेशन व साइकिल डोनेशन जैसे कई बड़े जॉइंट प्रोजेक्ट्स भी किये गए हैं। कार्यक्रम के अंत में क्लब की एग्जीक्यूटिव मेम्बर जयंती सामंत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
सोमवार 29 जुलाई को इनरव्हील क्लब वाराणसी सृष्टि 2024-25 का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम लंका स्थित द्वारका होटल में आयोजित किया गया
Related Posts
Add A Comment