हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग द्वारा वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी को प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पूर्व मंडल राजीव कुमार द्वारा तिरंगा झंडा भेंट किया गया l इसी क्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2021 के नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध साहित्यकार नीरजा माधव, राष्ट्रपति महोदय द्वारा वर्ष 2014 के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉक्टर बेनी माधव एवं केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षण संस्थान वाराणसी के कुलाधिपति को प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पूर्व मंडल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि इस अभियान के अंतर्गत डाकघरो मे मात्र ₹25 मे राष्ट्रीय ध्वज जनता को उपलब्ध कराए जा रहे हैं | तिरंगा देने के दौरान प्रवर अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि तिरंगे में हरा रंग समृद्धि का प्रतीक है, श्वेत रंग शांति का प्रतीक है और केसरिया रंग बलिदान का प्रतीक है । हमें जीवन के हर उपलब्धि को देश की सुरक्षा और देश की सम्मान को समर्पित करना है एवं अपने कार्यों से देश का मान ऊंचा रखना है l लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की गई है। 15 अगस्त तक आप भी अपने निकट के डाक घर से तिरंगा प्राप्त कर, अपने घर और संस्थान पर तिरंगा फहराकर इस अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया । सम्मानित गणों द्वारा आश्वासन दिया गया कि इसका प्रचार एवं प्रसार ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक करेंगें |
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग द्वारा महापौर को भेंट किया गया तिरंगा झंडा
Previous Articleपोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने की गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल से शिष्टाचार मुलाकात
Next Article मंडुवाडीह चौराहे पर ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशानी
Related Posts
Add A Comment

