वाराणसी आज उ प्र के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र रतीभानपुर मे आयोजित भोले बाबा के सत्संग हादसे मृत श्रद्धालुओ के प्रति कैण्डिल जलाकर सपाजनो ने श्रधांजलि अर्पित किया। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा के अगुवाई मे सपा कार्यकर्ताओ ने सिगरा स्थित गुलाब बाग पार्क मे कैंडिल जलाकर मृत श्रद्धालुओ के प्रति भावभीनी श्रधांजलि अर्पित किया। श्रधाजंली सभा मे समाजवदी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर गुड्डू ने कहा कि हातरस का हादसा उ० प्र० का बड़ा हादसा है हम सभी समाचार सुनकर दुखी है। श्रधाजंली सभा के कार्यक्रम मे मुस्लिम समुदाय के लोग अधिक संख्या मे सम्मलित थे। श्रधाजंली सभा के पश्चात सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उ प्र हातरस मे सत्संग के दौरान 121 श्रद्धालुओ का दबने से मौत की जिम्मेदार बी० जे पी० सरकार है। मृतको मे अधिकतर दलित व पिछड़े वर्ग के लोग शामिल है। सत्संग के दौरान जरूरत से ज्यादा भीड इकट्ठा हुई तो एल आई यू रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन ने शासन को क्यो नही भेजा। शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण हातरस का दर्दनाक हादसा है यह सरकार की जिम्मेदारी कि इस तरह के बड़े आयोजन हो रहे है तो पहले से सरकार को सतर्क रहना चाहिए। उन्होने कहा कि समय पर स्थानीय जिला प्रशासन चिकित्सा व्यवस्था करने मे नगण्य रहा लोगो को समय पर एम्बुलेंस दवाई एवं आक्सीजन नही मिल पाया जिससे अधिक संख्या मे श्रद्धालुओ की मौत हुई। सपा नेता विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने हातरस सत्संग हादसे मे सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के पैनल से निष्पक्ष जांच की मांग के साथ साथ मृत परिवार के परिजनो को पच्चीस लाख रुपए एवं घायलो को दस दस लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग उठाई।
श्रधाजंली सभा मे मुख्य रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर गुड्डू दक्षिणी विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष शमीम अंसारी मोहसिन अंसारी मोहम्मद अजफर उर्फ गुड्डू मास्टर प्रदेश सचिव जावेद अंसारी हिफाजत अली साजिद खान चिंटू वाकिफ हुसैन शमसिर आलम अरशद खान शहजादे खान अरबाज अंसारी आदि लोग उपस्थित थे ।
हाथरस सत्संग हादसे मे मृत श्रद्धालुओ को सपाईयो ने कैंडिल जलाकर श्रधांजलि अर्पित किया
Related Posts
Add A Comment

