वाराणसी। शहर के सिगरा स्थित आईपी माल के निकट नानक नगर कालोनी, ड्रेसलैंड के सामने होटल देव विला का उद्घाटन मंगलवार नवरात्र के अष्टमी के दिन किया गया। वीरेंद्र प्रताप सिंह मंडाव रोहनिया ने होटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि काशी में इस नए होटल लाभ उठाएं। होटल के अधिष्ठाता प्रिंस देव राय ने कहा कि आधुनिक रूम की व्यवस्था की गई है। होटल देव विला में डबल बेड, ट्रिपल बेड के रूम उचित दर पर दर्शनार्थियों के लिए उपलब्ध है। होटल से काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, तुलसी माता मंदिर एवं काल भैरव मंदिर भी नजदीक है।
इस मौके पर मुख्य रूप से मोहित नारायण सिंह, विवेक सिंह, रोहित सिंह, सत्यम सिंह, अनिल राय बड़े पिताजी, प्रमोद राय पिताजी, प्रभात सिंह मिंटू भाजपा नेता, शरद पांडे मुन्ना पार्षद, काल भैरव मंदिर के महंत मोहित योगेश्वर, पंकज सिंह ड्रिंक्स ऑन बोर्ड, मनीष सिंह शिवम होटल, उमेश राय, अरविंद मिश्रा, सचिन सिंह, ओमप्रकाश पटेल ओपी, उमेश राय चंदू आदि लोग उपस्थित रहे।