varanasi: श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुलानाला एवं परमानंदपुर की एम. ए . तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं को वाराणसी के अस्सी क्षेत्र में स्थित मुमुक्षु भवन में शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया जहाँ पर छात्राएं ऐसे वृद्धजनों से मिली जो अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर मोक्ष प्राप्ति के लिए काशी प्रवास करते हैं । छात्राओं ने वृद्धजनों की समस्याएं, उनके जीवन के अनुभवों को जाना और समझा तथा इसके साथ ही साथ भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत सन्यास आश्रम में मोक्ष प्राप्ति की बात कही गयी है,इस जानकारी से छात्राएँ अवगत हुईं। इस शैक्षणिक भ्रमण में कुल 25 छात्राएं थीं और साथ में समाजशास्त्र विभाग से डॉ सुनीता सिंह, डॉ बंदनी, डॉ श्वेता सिंह एवं डॉ उषा चौधरी ने छात्राओं को सन्यास आश्रम की महत्ता की प्रासंगिकता को स्पष्ट करने के साथ ही भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्य पहलुओं की भी जानकारी दी।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर श्री अग्रसेन कन्या पी. जी.कॉलेज द्वारा मुमुक्षु भवन का शैक्षणिक भ्रमण
Related Posts
Add A Comment