वाराणसी: शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वाहिनी में गेट न0-4 अतिथि द्वार से अतिथि गृह के मार्ग अतिथि पथ आनंद पथ एवं संतरी पोस्ट तथा नवनिर्मित आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण सुजीत पाण्डेय आईपीएस अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर श्रीमान सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय आईपीएस राजेश कुमार सहायक सेनानायक कैलाश नाथ यादव शिविरपाल समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम सेनानायक के वाहिनी आगमन पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात गार्द द्वारा महोदय को सलामी दी गई।
तत्पश्चात अतिथि पथ आनंद पथ का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा वर्चुअल किया गया। सेनानायक महोदय द्वारा वर्चुअल माध्यम से एडीजी पीएसी से जुड़कर उद्घाटन की कार्यवाही की गई एडीजी पीएसी द्वारा लोकार्पण के पश्चात समस्त कर्मियों को अपने आशीर्वचन दिए गए। तत्पश्चात नवनिर्मित आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण एडीजी पीएसी की प्रेरणा से सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय आईपीएस द्वारा किया गया। इस अवसर पर वाहिनी बैंड टीम द्वारा देशभक्ति पर आधारित सुंदर मधुर वादन प्रस्तुत किया गया। सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी बैंड टीम की जमकर तारीफ की गई।
इस समस्त कार्यक्रम में वाहिनी के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अतिथि पथ आनंद पथ मार्ग का लोकार्पण एवं आधुनिक गैस गोदाम का लोकार्पण हुआ संपन्न
Previous Articleएनडीआरएफ महानिदेशक करेंगे वाराणसी का दौरा
Related Posts
Add A Comment

