वाराणसी: श्री शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति वाराणसी द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़ागणेश लोहटिया स्थित अति प्राचीन श्री शीतला माता जी का 57वाँ श्रृंगारोत्सव व रसमंजरी कार्यक्रम का आयोजन आगामी 1 अक्टूबर 2024 मंगलवार को किया गया है।
श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर में भूतल सभागार में आयोजित संयुक्त प्रकारवार्ता के संयोजक मुन्नूलाल विश्वकर्मा मंत्री प्रकाश चन्द्र यादव एवं उपमंत्री विष्णु शर्मा विश्वकर्मा के अनुसार वाराणसी का सुप्रसिद्ध रसमंजरी कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से मुख्य अतिथि विनोद कुमार यादव गप्पू अध्यक्ष गोवर्धन पूजा समिति विशिष्ट अतिथि सुजीत यादव ऊर्फ लक्कड़ पहलवान जिलाध्यक्ष स.पा. वाराणसी एवं कामेश्वर नाथ दीक्षित किशन दीक्षित महन्त महामृत्युंजय मंदिर के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन से प्रारम्भ होगा। जिसके अन्तर्गत प्रख्यात बिरहा गायक विजय लाल यादव उ.प्र. एवं रजनी गंधा बिहार के मध्य विराट बिरहा दंगल होगा।
इसके पूर्व सायं 5 बजे से माँ शीतला का भव्य श्रृंगार वैदित रीति से हवन पूजन आरती स्तुति आदि धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
पत्रकार वार्ता में संरक्षक मोहन लाल यादव बच्चन लाल यादव छबीले राम अध्यक्ष डॉ० संतोष यादव उपाध्यक्ष भईयालाल सेठ उपमंत्री रामबाबू यादव राजन शर्मा रामेश्वर प्रसाद मुकेश जायसवाल जगदीश प्रसाद पप्पू यादव मंगल जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।
अति प्राचीन शीतला माता का 57 वा श्रृंगार उत्सव रस मंजरी कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर 2024 मंगलवार को होगा
Related Posts
Add A Comment

