रोहनिया। राजातालाब तहसील में मंगलवार को अधिवक्ताओं द्वारा कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक अजय राय का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।अधिवक्ताओं द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।लोकसभा प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि काशीवासियों से मेरा लगाव व प्यार हैं।दस वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र में कोई कारखाना नही स्थापित हुआ, जिससे जनता को रोजगार मिल सके।केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार एवं सहारा समूह में गरीबो-मजलुमो के फंसे रुपयों को दिलवाने का काम करूंगा।इससे पूर्व उन्होंने जनसम्पर्क कर अधिवक्ताओं व वादकारियों से अपने पक्ष में मतदान करने का अपील किया।स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, दिनेश शर्मा, छेदीलाल यादव, पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह पटेल, रितेश सिंह, आंनद, प्रमोद, लक्ष्मीकांत, वीरेंद्र समेत अन्य शामिल रहे।
Previous Articleस्व राजीव गांधी ने नारी शक्ति को देश के विकास की मुख्य धारा से जोड़ भारत को विश्व पटल पर मजबूती प्रदान किया
Next Article नगर आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
Related Posts
Add A Comment