वाराणसी: वाराणसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मुहीम पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान एक पेड़ मां के नाम जैसे मुहिम चलाई हैं इसी क्रम में आज चोलापुर थाना प्रभारी ने भदवॉ गौशाला पर पेड़ लगाये।
गौ भी हमारी माता है आज अनेकों गौ माताओं के लिए वृक्षारोपण किया गया।
पूरे प्रदेश में सरकार सक्रिय रुप से अपना कार्य कर रही है प्रशासन के साथ साथ आम जनमानस का कभी कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण को लेकर जागरुक हो जिस तरह से इस गर्मी ने तबाही मचाई है यह हमे सोचने पर मजबूर करती है कि हमारा भविष्य कैसा होगा।
थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधान वहां पर कार्यरत केयरटेकर को बताया कि इस गौशाला में अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए ताकि गायों को तपती हुई धूप से बचाया जा सके व वहां पर उपस्थित ग्रामीण लोगों को भी कहा कि आप अपने अपने घरों पर एक एक पौधा जरूर लगाए। मौके पर उपस्थित रहे दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी पिंटू शर्मा कांस्टेबल क्राइम टीम के अमित कुमार सिंह प्रधान प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद राहुल चौबे अखिलेन्दर चौबे विश्वनाथ प्रताप सिंह व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बताया कि चोलापुर थाना प्रभारी और युवा फाउंडेशन के सदस्यों ने नेक पहल किया हैं।
अनोखा पहल गौशाला में थाना प्रभारी चोलापुर एवम युवा फाउंडेशन के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण
Previous Articleबजट पर वाराणसी के व्यापारियों की राय
Related Posts
Add A Comment