अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई व केक खिलाकर खुशियां मनाएं
मिर्जापुर। अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन दक्षिणी प्रवेश द्वार के सामने पथरहिया जिला मिर्जापुर में पीएम मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई व केक खिलाकर खुशियां मनाएं। जिला अध्यक्ष बिंद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मोदी के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा शहर में जन्में पीएम मोदी ने राजनीति में एक बेहद लंबा सफर तय किया है। मोदी जी लगातार 3 बार भारत के पीएम चुने जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री है। वहीं जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल ने कहा कि देश मोदी जी के नेतृत्व में नव भारत बनकर नए-नए कृतिमान स्थापित कर रहा है। इस दौरान सभी कार्यवाहक प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच नमिता केसरवानी, जिला सचिव संतोष विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष सचिन केसरवानी, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, डॉ संतोष कुमार बिंद, विमलेश कुमार भारती, अनूप पटेल, शिवम पटेल, महेंद्र विश्वकर्मा, जीत नारायण विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, रामसनेही विश्वकर्मा आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।