मिर्जापुर। अद पार्टी कार्यालय 17 सितंबर 24 को रेलवे स्टेशन दक्षिणी प्रवेश द्वार के सामने पथरहिया जिला मिर्जापुर में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद के नेतृत्व में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा संतोष विश्वकर्मा ने पुष्प माला अर्पित की साथ ही धूप दीप के साथ उनकी पूजा अर्चना की। फल और मिष्ठान का भगवान विश्वकर्मा जी को भोग अर्पित कर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर
मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा वास्तुदेव और माता अंगिरसी के पुत्र हैं। भगवान विश्वकर्मा जी को देवों का आदि अभियंता माना जाता है। उन्हें वास्तुकला के आचार्य के रूप में जाना जाता है। उनकी जयंती पर आराधना के साथ औजारों की पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती को श्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, इसलिए अधिकतर लोग अपना कामकाज बन्द कर हर्षोल्लास के साथ पूजा आराधना करते हैं। विशिष्ट अतिथि जितन नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा से यही कामना है कि सभी स्वस्थ और खुशहाल हों। इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर श्री बिंद ने विश्वकर्मा समाज के पांच वरिष्ठ लोग मुख्य अतिथि संतोष कुमार विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा जीतन नारायण विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा रामसनेही विश्वकर्मा आदि को अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ देखकर उनका सम्मान किया। इस दौरान सभी कार्यवाहक प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच नमिता केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष सचिन केसरवानी, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, डॉ संतोष कुमार बिंद, विमलेश कुमार भारती, अनूप पटेल, शिवम पटेल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।
अपना दल एस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती
Related Posts
Add A Comment