नगरीय निकाय निदेशालय, उ0प्र0 के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आज अपराह्न 03ः00 बजे रमना में संचालित एफ0एस0टी0पी0 ट्रीटमेन्ट प्लांट का अफ्रीकन प्रतिनिधियें के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा, जिनके द्वारा प्लांट का सुचारू रूप से संचालन, कार्यप्रणाली तथा नगर निगम एवं सम्बन्धित विभागों के द्वारा बैठक की जायेगी। इस कार्यक्रम की संचालन सेन्टर फार साइंस एण्ड इनवायरमेन्ट, उ0प्र0 निदेशालय के द्वारा की जायेगी। इस एक्पोजर विजिट एवं बैठक में अफ्रीकन प्रतिनिधियों के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सचिव जलकल ओ0पी0 सिंह, एफ0एस0टी0पी0 ट्रीटमेन्ट प्लांट के अधिकारीगण तथा सेन्टर फार साइंस एण्ड इनवायरमेन्ट, उ0प्र0 निदेशालय के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
अतः सभी मिडिया बंधुओ (इलेक्ट्रॉनिक/ प्रिंट) एवं छायाकार बंधुओ से विनम्र अनुरोध है कि अपराह्न 03ः00 बजे रमना स्थित एफ0एस0टी0पी0 ट्रीटमेन्ट प्लांट पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने की कृपा करें।
अफ्रीकन डेलिगेट्स के द्वारा आज किया जायेगा रमना ए0एस0टी0पी0 का एक्सपोजर विजिट
Previous Articleउत्तम चरित्र का पालन करना सीखती है रामकथा- बालव्यास
Next Article बाबा के दर्शन को आयी वृद्ध महिला लापता
Related Posts
Add A Comment