हापुड़ (मनीष कुमार) रविवार को अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना हुआ जिसमें शिव भक्तों का जत्था बड़े ही जोश के साथ हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शिव मंदिर मेरठ रोड से रवाना हुआ जिसमें शिव भक्त यात्री विनीत कश्यप एडवोकेट ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम शिव भक्तों पर इस बात का बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता की जो हमला पहलगाम में अभी कुछ दिन पहले आतंकियों ने किया था हम सब शिव भक्त प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पूरी जोश और हर्षोल्लाह के साथ जा रहे हैं शिव भक्त यात्रियों में पवन कश्यप, डॉक्टर हरीश कश्यप, अनिल कुमार, विनीत कश्यप ,सौरव कश्यप, सत्येंद्र पुंडीर ,नरेंद्र ,पंकज ,आदित्य, मनोज कौशिक राहुल त्यागी दुष्यंत त्यागी कुलदीप आदि शिव भक्त मौजूद जत्थे के साथ रवाना हुए।
Previous Articleसरस्वती इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में अध्ययनरत एम०बी०बी०एस० के छात्रओं को टैबलेट किये गए वितरण
Next Article टाइटन वाच कम्पनी के शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
Related Posts
Add A Comment