वाराणसी। आईटीएफए कि राष्ट्रीय ‘बैठक’ दिल्ली में हुई संपन्न, बैठक में हिंदुस्तान के अलग-अलग स्टेट के चैप्टर प्रेसिडेंट हुए शामिल। इस बैठक का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश हांडू व राष्ट्रीय सेक्रेटरी रमेश चड्ढा ने किया। जिसमें पर्यटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। आगे के आने वाले पर्यटक सत्र को और कैसे बेहतर तरीके से किया जा सके इस पर प्रकाश डाला गया,फील्ड में काम कर रहे फैसिलिटेटरो को अगर कहीं दिक्कत आ रही है तो तत्काल उसका समाधान स्थानीय पदाधिकारी के नेतृत्व में होना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश हांडू ने कहा भारत पर्यटन मंत्रालय के द्वारा चलाए गए इस प्रोग्राम का हम स्वागत करते हैं मगर पिछले 6 सालों से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ASI में अब तक फैसिलिटेटरर्स प्रवेश पर अभी तक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किया गया,साथ ही कोर्स को भी अभी तक फाइनल रूप नहीं दिया गया हैं, और न ही उनकी ओर से कोई बयान जारी किया गया। 6 सालों से फैसिलिटेटर का भविष्य अंधकार में हैं, इस विषय पर हम जल्द ही ठोस कदम उठाएंगे। उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष विक्रम मेहरोत्रा ने कहा आज इंक्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर आईटीएफए के नेतृत्व में पूरे देश में बेहतर तरीके से कार्य कर रही हैं साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकित सिंह मौर्या ने विलेज टूरिज्म और हेरीटेज टूरिज्म को प्रमोट करने की बात कही, आगरा से आए कपिल शुक्ला उत्तर प्रदेश सचिव ने पर्यटन व्यापार में अनेक नये आयाम की बात कही, कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष आईटीएफए रमेश हांडू, राष्ट्रीय सचिव नरेश चढ़ा, यूपी चैप्टर प्रेसिडेंट विक्रम मेहरोत्रा, आगरा से कपिल शुक्ला प्रदेश सचिव, रमेश कौल प्रभारी उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकित सिंह मौर्या आदि लोग शामिल रहें।
आईटीएफए की राष्ट्रीय ‘बैठक’ दिल्ली में हुई संपन्न उत्तर प्रदेश चैप्टर अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष हुए शामिल
Previous Articleदीपावली से पूर्व वेतन व बोनस की पूरी धनराशि का नकद हो भुगतान
Next Article क्षत्रिय धर्म राष्ट्र धर्म का पर्याय -चेत नारायण
Related Posts
Add A Comment