साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। हाल ही में फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की जान चली गई। वहीं उसका 9 साल का बेटा घायल हो गया जो कि फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

लेकिन महज कुछ घंटे बाद ही उन्हें जमानत मिल गई। वह जैसे ही अपने घर लौटे तो पूरा टॉलीवुड इकट्ठा हुआ। लेकिन फैंस को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और लोगों ने पूछा कि वह अब तक घायल बच्चे से क्यों नहीं मिले। ऐसे में अल्लू अर्जुन ने पोस्ट शेयर कर इसकी वजह बताई।
अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर किया। जिसमें लिखा मुझे श्री तेज की चिंता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से मेडिकल केयर में है। चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण, मुझे उनसे और उनके परिवार मिलने ना जाने की सलाह दी गई है। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी मेडिकल की हर जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए कमिटेड हूं। मैं उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं, और मैं उनसे और उनके परिवार से जल्द से जल्द मिलने की कोशिश करूंगा।”
बता दें कि, अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी काफी इमोशनल हो गई थीं। हालांकि जेल में 18 घंटे रहने के बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया था। मृतका रेवती के पति एम भास्कर ने मामले को वापस ले लिया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि उनकी पत्नी की मौत से अल्लू अर्जुन का कोई लेना-देना नहीं
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म ने महज 10 दिनों में ही 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आईं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई इसी तरह जारी रहेगी।