आजमगढ़ उत्तर प्रदेश- खबर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से है, जहां सोमवार की शाम लगभग 5.00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के दाहिने तरफ बिंदु संख्या 192.9 पर आजमगढ़ की तरफ से लखनऊ जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या BR01BZ2212दुर्घटनाग्रस्त होकर अचानक पलट गई,जिसमें चालक अखिलेश कुमार अग्रहरी निवासी गोमती नगर लखनऊ उक्त गाड़ी के नीचे दबा पड़ा हुआ था,तभी जिले के थाना पवई क्षेत्र अंतर्गत मिट्ठुपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा,हमराही कांस्टेबल लोकेश प्रताप सिंह,कांस्टेबल मोहम्मद अशफाक सहित उसी रास्ते महामहिम राज्यपाल फागू चौहान के स्कॉ ट ड्यूटी में जा रहे थे, अचानक ऐसी घ टना को देखकर अचानक अपनी गाड़ी रोक जन सहयोग जन सहयोग से पलटी हुई स्कॉर्पिओ को सीधा किया, जिसके नीचे स्कार्पियो चालक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, स्कार्पियो चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा तत्काल एंबुलेंस की सहायता से घायल स्कार्पियो चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला भिजवाए तथा क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को यूपी डा के सहायता से हटवाते हुए, अपने गंतव्य को प्रस्थान किया| मौके पर पुलिस की तत्परता और बहादुरी से घायल चालक की जान बचाई गई, जिसकी इलाके में प्रशंसा हो रही है|
Previous Articleशिक्षा का सतत दान भविष्य के भारत की नींव: डा. दिनेश शर्मा
Related Posts
Add A Comment