प्रयागराज: टाटा स्टारबक्स ने प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में अपना पहला स्टोर खोलने की घोषणा की है। इसके साथ ही, गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्थित सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध इस शहर में टाटा स्टारबक्स की पारी की शुरुआत हो गई है। प्रयागराज स्टोर में स्टारबक्स के लोकप्रिय कॉफी अनुभव को शहरवासियों और आसपास के अन्य कॉफी कद्रदानों के लिए पहली बार पेश किया जाएगा। प्रयागराज में नया स्टोर खोलने की घोषणा करते हुए, अदृत मिश्रा, मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), टाटा स्टारबक्स प्रा.लिमि. ने कहा, “हम ऐतिहासिक विरासतों के शहर प्रयागराज में अपने पहले स्टोर का शुभारंभ करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। जैसे-जैसे हम भारत में अपने ग्राहकों के लिए कॉफी अनुभवों को परोस रहे हैं, उस कड़ी में यह नया स्टोर कॉफी को उत्कृष्ट बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम दुनियाभर से एकत्र अलग-अलग किस्मों की कॉफी और अपने स्टोर के अनूठे माहौल, जिसमें आर्किटैक्चर और आर्टवर्क शामिल हैं, के जरिए ग्राहकों के लिए अपनी तरह का बेहद खास थर्ड प्लेस एक्सपीरियेंस परोसते हैं। हाल में खुले डब्ल्यूपी एरीना मॉल स्थित टाटा स्टारबक्स के इस स्टोर में आधुनिक डिजाइन का संगम और ऐतिहासिक आकर्षणों से कराया गया है, और सच तो यह है कि यह स्टोर अनेक राजवंशों और शाही घरानों का गढ़ रहे इस शहर के समृद्ध और लंबे इतिहास की याद दिलाता है। इसके अनूठे आर्किटैक्चर में कोरिंथियन कॉलम और क्लासिक अग्रभाग (फैसाड) शामिल हैं, जो इसे खास पहचान और आमंत्रित करने वाला स्टोर बनाता है। इसके खूबसूरत विंडोज़ और रेलिंग्स ग्राहकों को स्टोर में आमंत्रित करते जान पड़ते हैं, जबकि छत और अन्य आर्टवर्क से स्टोर का अनूठा कैरेक्टर बनता है।
Previous Articleटैली ने अगले 3 सालों में 30-40 फीसदी विकास का लक्ष्य रखा
Related Posts
Add A Comment