आर्य महिला पीजी कालेज के गृह विज्ञान विभाग के स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्राओं को मानव पोषण विषय के अंतर्गत एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन अक्षयपात्र फाउंडेशन मे शुक्रवार को किया गया । भ्रमण का आरम्भ कालेज की प्राचार्या प्रो. रचना दुबे जी के आशीर्वचनों के साथ हुआ।
अक्षयपात्र फाऊंडेशन अपने सामुदायिक रसोई एवं माध्यहांन भोजन के लिए विख्यात है फाउंडेशन के द्वारा वाराणसी जिला के तक़रीबन 61 हजार स्कूली बच्चो को मध्याहन भोजन दिया जाता है । भ्रमण के दौरान 62 छात्राओं ने सामुदायिक रसोई के कार्यविधियों को जाना व समझा तथा अपने जिज्ञासाओ को भी संतुष्ट किया अक्षयपात्र फाऊंडेशन के वाराणसी केंद्र के मैनेजर राहुल झा ने छात्रोंओ के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर बेहद धैर्यपूर्वक एवं शालीनाता के साथ दिया। इस दौरान छात्राओं के साथ विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मंजू मेहरोत्रा, डा. चंचला सिंह, मीनू यादव, अनुराधा श्रीवास्तवा आदि उपस्थित थी।
आर्य महिला पीजी कालेज के गृह विज्ञान विभाग के स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्राओं को मानव पोषण विषय के अंतर्गत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
Related Posts
Add A Comment

