Varanasi: आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग एवं हेल्थ हाईजिन यूनिट के संयुक्त तत्वाधान मे फीमेल यूरनरी हेल्थ अवरनेस प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय व्याख्यान शनिवार को सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया था कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके पश्चात अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं उत्तरीय से सम्मानित किया गया,महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना दुबे ने अध्यक्षिय उद्बोधन मे महिलाओ के स्वास्थ्य ओर उनके सामजिक परीदृश्य ओर महत्व पर चर्चा की कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वागत भाषण गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ मंजू मेहरोत्रा द्वारा किया जिसमे उन्होंने महिला स्वास्थ ओर इसकी महत्व के बारे मे बताया व्याख्यान के प्रमुख वक्ता डा. ललित कुमार अग्रवाल, (यूरोलॉजी विभाग, IMS का.हि.वि. वि.) ने छात्राओं को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन, इसके लक्षणों की पहचान, बचाव व रोकथाम के बारे मे बताया तथा अनुरोध किया की किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो इसे छिपाये नही बल्कि तुरंत अपनी नजदीकी डाक्टर से सम्पर्क करे । आगे इसी चरण में कार्यक्रम की दूसरी एवं विशेष वक्ता डा. अरुणा कुमारी ( समाज शास्त्र विभाग का. हि. वि. वि. ) ने वर्तमान परिदृश्य मे विषय की प्रसंगिता के बारे मे भी बताया । कार्यक्रम का संचालन डॉ०चंचला सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन दिव्या वाजपेयी ने किया । गृह विज्ञान विभाग से अनुराधा श्रीवास्तवा की सहयोगिता निरंतर बनी रही। व्याख्यान के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने तमाम प्रश्नों के द्वारा अपनी जिज्ञासायो को शांत किया, कार्यक्रम मे सभी की सहभागिता निरंतर बनी रही।
आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग एवं हेल्थ हाईजिन यूनिट के संयुक्त तत्वाधान मे फीमेल यूरनरी हेल्थ अवरनेस प्रोग्राम आयोजित
Related Posts
Add A Comment