दीपावली का पर्व कार्तिक मास के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना की जाती है। दीपावली के दिन लोग अपने घरों को दीप, रंगोली आदि चीजों से सजाते हैं।शास्त्रों में दिवाली के दिन दीये जलाने को विशेष महत्व दिया जाता है. आज दीपावली भारत में रहने वाले हर इंसान के लिए एक अहम त्योहार है। दीपावली में दीपक जलाने की प्रथा के पीछे अलग-अलग कारण या कहानियां प्रचलित हैं। इसी उपलक्ष में आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा 25 अक्टूबर, दिन शुक्रवार 2024, “सृजन दिवाली मेले” का आयोजन ओपन हाल में किया गया । कार्यक्रम में बीoएo प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की छात्राओं ने सहभागिता की और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या, प्रोफेसर रचना दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन एवं छात्राओं के बने दीयो को खरीद कर किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर मंजू मेहरोत्रा ने छात्राओं द्वारा बनाई गई कौशल रचनात्मकता के लिए उन्हें प्रेरित किया तथा बधाई दी। महाविद्यालय की शिक्षिकाएं प्रोफेसर जया मिश्रा, डॉ० पुष्पा त्रिपाठी, डॉ० अनीता सिंह, डॉ०श्वेता सिंह, डॉ० सुनीता, डॉ०नागमणि त्रिपाठी, डॉ०रितु कायल एवं डॉ०किशन उपस्थित थे एवं उनके द्वारा पर्यावरण अनुकूल दीये ख़रीदे गए। गृह विज्ञान विभाग से डॉ० चंचला सिंह, डॉ० एकता गुप्ता, दिव्या बाजपेई, अनुराधा श्रीवास्तव, मीनू यादव ने सहयोग किया। छात्राओं द्वारा बनाए गए दीयो ने काफी लोकप्रियता हासिल की।
आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा “सृजन दिवाली मेले” का आयोजन
Related Posts
Add A Comment