Varanasi: आर्य महिला पी०जी० कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं को प्रसार शिक्षा विषय के अंतर्गत प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित नव भारत- विकसित भारत -आत्मनिर्भर भारत विजन पर आधारित शाइनिंग उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी का भ्रमण दिन, शुक्रवार को , शुभम लॉन, महमूरगंज मे कराया गया। प्रदर्शनी के भ्रमण का आरंभ कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर भावना त्रिवेदी के आशीर्वचनों के साथ हुआ। इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने विभिन्न स्टालों के माध्यम से जैसे भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ शाखा, ट्राइब्स ऑफ़ इंडिया, डीआरडीओ, नमामि गंगे, स्पाइस बोर्ड ऑफ़ इंडिया, आईसीएआर, कृषि विभाग भारत सरकार , इंडियन रेलवे आदि नवाचारों की जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० मंजू मेहरोत्रा के साथ डॉ० चंचला सिंह, डॉ० एकता गुप्ता ,श्रीमती दिव्या बाजपेई, श्रीमती रितिका उपाध्याय आदि उपस्थित थी। मीडिया सेल से डॉ अनामिका सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ।
आर्य महिला पी०जी० कॉलेज के छात्राओं को प्रसार शिक्षा विषय के अंतर्गत शाइनिंग उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी का कराया गया भ्रमण
Related Posts
Add A Comment

