Varanasi: आर्य महिला पीoजीo कॉलेज के हेल्थ एवं हाइजीन यूनिट एवं न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के ओपन हाल में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित की गई| जिसका शुभारंभ प्राचार्या, प्रोफेसर रचना दुबे द्वारा जांच करवा कर किया गया। इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर मंजू मेहरोत्रा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए हेल्थ चेकअप और टेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए, उनकी सहभागिता के लिए उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, एवं कॉलेज की छात्राओं ने सहभागिता की और विभिन्न प्रकार की जांच जैसे हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट, यूरिया टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट आदि नि:शुल्क कराया। शिविर में श्रीमती पूजा दीक्षित, क्षेत्रीय मंत्री ,महिला मोर्चा ,काशी क्षेत्र ,भाजपा, ने भी उपस्थित होकर हेल्थ चेकअप कराया। इस अवसर पर न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक की ब्रांड मैनेजर रितिका उपाध्याय जी ने विभिन्न शारीरिक जांच से संबंधित जानकारियां छात्राओं को दी और अपने विचार साझा किए। न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक के कोऑर्डिनेटर श्री श्रिंजैय दत्ता के साथ उनके सहायक प्रभु दयाल साहनी एवं मोहम्मद हसन उपस्थित थे । विद्यालय परिवार से डॉ०जया मिश्रा, डॉ० गरिमा गुप्ता ,अनुजा रंजन, कार्तिकेय सिंह, डॉ० रवि शंकर, डॉ अनीता अग्रवाल , डॉ ममता गुप्ता , डॉ संध्या, डॉ अमित कुमार दुबे, सुधाकर शुक्ला, वेद प्रकाश पांडे , कृष्ण दास गुजराती, पूर्णिमा एवं वैशाली ने जांच करवाई। शिविर में आए हुए शिक्षकों ने हेल्थ कार्ड भी बनवाया । विद्यालय कि ११३ छात्राओं ने इस शिविर में भाग लिया तथा नि:शुल्क जांच करवाया। गृह विज्ञान विभाग से डॉक्टर चंचला सिंह, डॉक्टर एकता गुप्ता, श्रीमती दिव्या बाजपेई, श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव एवं रितिका उपाध्याय ने सहयोग किया। कार्यक्रम का समापन उत्साह पूर्वक ढंग से हुआ।
आर्य महिला पीoजीo कॉलेज के हेल्थ एवं हाइजीन यूनिट एवं न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
Related Posts
Add A Comment