वाराणसी: इनर व्हील क्लब ऑफ़ वाराणसी सेंट्रल की इंस्टॉलेशन सेरिमनी एंड अवार्ड फंक्शन 19th जुलाई 2024 को रथयात्रा स्थित पिंड बलूची रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ। जिसमें प्रेसिडेंट कविता शाह वाइस प्रेसिडेंट कविता बजाज सेक्रेटरी नीमा अग्रवाल ट्रेजरर अमिता अग्रवाल आई एस ओ संगीता शाह एवं क्लब कॉरेस्पोंडेंट एडिटर के रूप में अलका माथुर ने अपने दायित्वों को ग्रहण किया। डिस्ट्रिक्ट चाय आशा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में एवं पट अर्चना वाजपेई ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रोजेक्ट एक सिलाई मशीन रोजगार के संसाधन बढ़ाने हेतु एक बिटिया को प्रदान की गई एवं एक फ्रिजखाने का सामान बेचकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु एक कन्या को दिया गया।
पास्ट प्रेसिडेंट नीलम गुप्ता ने अपने सहयोगियों को अवार्ड देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। अलका माथुर एवं शबनम अग्रवाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का परिचय सबसे कराया।
कार्यक्रम का संचालन अलका शाह ने किया।
कार्यक्रम में जोनल हेड रीना गर्ग भी उपस्थित थी।
इनर व्हील क्लब ऑफ़ वाराणसी सेंट्रल की इंस्टॉलेशन सेरिमनी एंड अवार्ड फंक्शन हुआ संपन्न
Previous Articleनगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
Related Posts
Add A Comment