वाराणसी रथयात्रा स्थित एक होटल सभागार में इन्हरवील क्लब क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ का के सदस्यों द्वारा भव्य तीज समारोह मनाया गया।
उक्त मौके पर गणेश वंदना के साथ रानिका जायसवाल प्रीति अग्रवाल रीपू दमन ने द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था की सभी महिलाएं तीज उत्सव को मना रही है। रंग बिरंगी की साड़ियां हरी लाल चूड़ियां एवं हाथों में मेहंदी रचाए हुए सभी श्रृंगार किए पारंपरिक लोक नृत्य लोक गान प्रस्तुत करती रही है। विभिन्न महिलाओं के प्रतियोगिताएं की गई तीज संबंधी सवाल जवाब भी किए गए जवाब देने वालों को ईनाम दिया गया।
मंच संचालन नीरजा एवं सरिका द्वारा किया गया।
गेम्स और हाउजी के साथ ऊषा और सारिका नीरजा ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया मान्य आर्कषण शो स्टापर को विजेता प्रीति ज्योति एवं जयंती थी अध्यक्ष नीता सहगल सचिव रेनु संगीता ने शिक्षकों का सम्मान किया।
माला रचना रेखा पुनीता मीता शन्ति अंजू पूनम तिवारी माया आदि की उपस्थित रही।
इन्हरवील क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ द्वारा भव्य तीजोत्सव उत्साह व हर्षोल्लाह के वातावरण में मनाया गया
Related Posts
Add A Comment

