वाराणसी:नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने बताया कि आज की लोकसभा में पारित बजट डरी हुई सरकार का बजट महसूस हो रहा हैं। इस बजट में ना कहीं नौजवान है ना कहीं रोजगार है ना कहीं किसान है इस बजट में रिचार्ज है लुभाने वाले वादे हैं हर नौजवान व किसानों को कर्ज़वान बनाने का बजट है।
प्रकाश जायसवाल
राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता नेशनल इक्वल पार्टी।
Previous Articleयह बजट जनता के असंतोष का बजट है-शशिप्रताप सिंह
Next Article नवोदय रीजनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता आरंभ
Related Posts
Add A Comment