वाराणसी: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपनी आगामी अत्याधुनिक एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड)- इनेबल्ड स्मार्टवॉच, जो रूपे चिप के साथ इंटीग्रेटेड है, के लॉन्च के लिए भारत के अग्रणी स्मार्टवॉच और कनेक्टेड लाईफस्टाईल ब्रांड, नॉईज़ और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ गठबंधन किया है।
बैंक ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में इस अत्याधुनिक स्मार्टवॉच के प्रोटोटाईप का प्रदर्शन किया था। नॉईज़ द्वारा निर्मित इस इनोवेटिव स्मार्टवॉच द्वारा यूज़र्स अपनी कलाई में पेमेंट के भविष्य का अनुभव ले सकेंगे। इसमें आधुनिक लाईफस्टाईल फीचर्स के साथ एनसीएमसी-इनेबल्ड टैप एवं पे ट्रांज़ैक्शंस की सुविधा भी है।
इस स्मार्टवॉच के लॉन्च के साथ एयरटेल पेमेंट्स बैंक और नॉईज़ की सफल साझेदारी का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इससे पहले उनकी स्मार्टवॉच से ऑन-द-गो पेमेंट के लिए शुरुआती सेवाएं प्रारंभ की गई थीं। इस अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए यह एनसीएमसी-इनेबल्ड स्मार्टवॉच सुगम विनिमयों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर स्मार्ट वियरेबल्स की क्षमता बढ़ा देगी और कनेक्टेड लिविंग के भविष्य को परिभाषित करेगी।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपनी आगामी एनसीएमसी-इनेबल्ड स्मार्टवॉच के अनावरण के लिए नॉईज़ और एनपीसीआई के साथ गठबंधन किया
Previous Articleधोखाधड़ी में शराब कारोबारी को मिली अंतरिम अग्रिम जमानत
Related Posts
Add A Comment