वाराणसी :- बर्रा कानपुर के रहने वाले अवधेश कुमार शर्मा अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उनका ट्राली बैग जिसमे कीमती आभूषण और नकद था वो एक ऑटो में छूट गया। जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने लंका थाने में दी।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से ऑटो नंबर से ऑटो मालिक के पास पुलिस पहुंची। लेकिन ऑटो चालक बैग को लेकर बिहार जिले के कैमूर चला गया था। सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए लंका पुलिस की महिला उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह और उनकी टीम के अथक प्रयास के बाद बैग को 12 घंटे में ही बरामद कर लिया।
अवधेश और उनके परिवार को बैग वापस मिलने पर उन्होंने पुलिस का धन्यवाद दिया। बैग में 2.5 लाख रुपए का गहना और कैश और कीमती सामना था। अवधेश अपने साली के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लंका क्षेत्र के सामनेघाट इलाके में आये थे।