आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊचुंगी निवासी सुनील कुमार प्रजापति ने खुद को कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बताते हुए अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर आदमपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आदमपुर के भदऊचुंगी (राजघाट) निवासी सुनील ने फेसबुक पर कनाडा में नौकरी के एक विज्ञापन को देखकर ‘कनेडियन एकेडमी’ के संपर्क नंबरों पर बात की। उन्हें इमिग्रेशन कंसल्टेंट हरविंदर सिंह घुलानी समेत अन्य कर्मचारियों- संदीप कुमार, पराग, अमनित कौर और सुखजीत कौर ने कनाडा में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी का लालच दिया।
आरोप है कि सुनील से दो चरणों में कुल तीन लाख रुपये नकद लिए गए। साथ ही उसके जरूरी दस्तावेज और हस्ताक्षर भी लिए गए। पैसे की रसीद सिर्फ सादे कागज पर दी गई। बाद में उससे और नौ लाख रुपये की मांग की गई। जब सुनील ने रकम देने से इनकार किया, तो कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया और पैसे लौटाने से मना कर दिया। प्रार्थी जब चंडीगढ़ के बताए गए कार्यालय पहुंचा, तो वहां ताला लटका मिला। मोहाली स्थित नए पते पर जाने के बावजूद किसी ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने वाराणसी के आदमपुर थाने और पुलिस आयुक्त को लिखित सूचना दी, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। सुनील ने अब न्यायालय से मांग की है कि संबंधित आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जाए।

