अभ्यर्थी परीक्षा तिथि को पूर्वाह्न 10 तक अपने अभिलेख सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में रिपोर्ट करें
वाराणसी। एडीआर सेन्टर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में तृतीय श्रेणी (कनिष्ठ लिपिक) रिक्त दो पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती हेतु 29 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे लिखित परीक्षा (अवधि 02 घण्टे) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी में आयोजित की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार विश्वकर्मा ने मान्य आवेदन पत्र के आवेदक (30 आवेदक) को बताया है कि उक्त तिथि को प्रातः 10:00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी कार्यालय में अपना पासपोर्ट साइज दो फोटो तथा पहचान पत्र (मूल) के साथ रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों की टंकण परीक्षा तथा साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसकी सूचना लिखित परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात दी जायेगी।