प्रयागराज । दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम, महाकुम्भ 2025 का आयोजन प्रयागराज में चल रहा है, दुनिया भर से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। इस बीच इस ऐतिहासिक मेले में तेज़ी से विकसित होती भोजन एवं आहार प्रबन्धन सेवा प्रदाता कम्पास ग्रुप की सब्सिडरी स्मार्ट क्यू अपने आधुनिक स्मार्टक्यू रसोई फूड कोर्ट के साथ तीर्थयात्रियों को भोजन का बेहतरीन अनुभव प्रदान कर रही है। लाखों आगंतुकों को आधुनिक, पर्यावरण के प्रति सजग प्रथाओं और सांस्कृतिक धरोहर के संयोजन के साथ उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए स्मार्टक्यू रसोई फूड कोर्ट को डिज़ाइन किया गया है जो नागवासुकी मंदिर और रहन बसेरा के नज़दीक सेक्टर 6 में स्थित है।
इस अवसर पर विकास चावला, मैनेजिंग डायरेक्टर, कम्पास ग्रुप इंडिया ने कहा, ‘‘महाकुम्भ एक लोकप्रिय आध्यात्मिक मेला है जिसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं, इस मेले के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। इस पवित्र मेले में हिस्सा लेना कम्पास ग्रुप इंडिया के लिए गर्व की बात है, जहां हम स्मार्टक्यू रसोई फूड कोर्ट के साथ मेले में आने वाले आगंतुकों को भोजन का बेहतरीन अनुभव प्रदान कर रहे हैं।’कृष्णा वागे, संस्थापक एवं सीईओ, स्मार्टक्यू ने कहा, ‘‘महाकुम्भ मेला 2025 में हिस्सा लेना स्मार्टक्यू के लिए गर्व की बात है। हमें खुशी है कि हम परम्परा, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के संयोजन के साथ श्रद्धालुओं के लिए भोजन का बेहतरीन अनुभव लेकर आए हैं। तो आइए एक साथ मिलकर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और समुदाय की आस्था का जश्न मनाएं।’’
टेक-इनेबल्ड सुविधाः पूरी तरह से समेकित डिजिटल ऑर्डरिंग सिस्टम जो सभी आगंतुकों को भोजन का सहज अनुभव प्रदान करेगा, यह सिस्टम सेवाओं की दक्षता बढ़ाकर इंतज़ार में लगने वाले समय को कम कर देगा।
चौबीसों घण्टे सर्विसः यह फूड कोर्ट दिन के चौबीसों घण्टे श्रद्धालुओं और आगंतुकों की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बिना रूकावट सेवाएं प्रदान करेगा। विभिन्न प्रकार के व्यंजनः 10 विशेष काउंटर उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के व्यंजनों और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों तक व्यापक मैन्यू पेश करेंगे, इनमें डोमिनॉज़ पिज़्ज़ा से लेकर हॉन्ग्स किचन के चीनी व्यंजन तक शामिल हैं। सभी के लिए हर रेंज में भोजन की उपलब्धताः फूड कोर्ट में रु 10 से लेकर रु 300 तक के आइटम उपलब्ध हैं, ऐसे में यह मेले में आने वाले सभी आगंतुकों को किफ़ायती दाम पर उच्च गुणवत्ता के व्यंजन उपलब्ध कराएगा। स्थायित्व पर विशेष फोकसः इस सुविधा का संचालन शून्य-प्लास्टिक पॉलिसी के साथ किया जाएगा, जहां पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग के साथ व्यापक व्यर्थ प्रबन्धन प्रणाली का अनुपालन होगा।
एनसीसी बटालियन को सहयोगः भीड़ पर नियन्त्रण करने वाले एनसीसी बटालियन को विशेष सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिसके तहत रोज़ाना हर बटालियन के 300 कर्मचारियों को ताज़ा और पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। कम्पास ग्रुप इंडिया द्वारा पावर्ड स्मार्टक्यू ने बड़े पैमाने की कार्यक्रमों में केटरिंग के नए प्रतिमान बनाए हैं। आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी और पारम्परिक व्यंजनों के साथ कंपनी ने फूड सर्विस मैनेजमेन्ट में अप्रत्याशित बेंचमार्क स्थापित कर रही है।