वाराणसी शिवपुर पंचक्रोशी चौथा पड़ाव स्थित फलहारी बाबा आश्रम में रविवार को कलश यात्रा के आयोजन के साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर यज्ञस्थल से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु करीब 5 किलोमीटर की नगर भ्रमण कर कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल तक आए। कलश यात्रा में बैंडबाजे , घोड़े , डीजे के साथ धार्मिक संगीत ने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना दिया। इस महायज्ञ का समापन 9 दिसंबर को होगा। इस दौरान प्रतिदिन यज्ञ अनुष्ठान के साथ श्रीमद् भागवत कथा फलहारी बाबा आश्रम आयोजित किया जाना है। आचार्य जितेन्द्र तिवारी ने वैदिक रीती से पूजनो परांत कराया इस कलश यात्रा में सैकड़ों की तादात मे महिला पुरुष मौजूद रहे।
आयोजककर्ता विनोद कुमार दूबे जी अध्यक्ष मंहत रामदास त्यागी, कोषाध्यक्ष आंनद अग्रवाल, प्रचार मंत्री कमलेश केशरी,ओम प्रकाश चौरसिया, डाक्टर अजय मिश्रा, आचार्य जितेन्द्र तिवारी, रोहित शुक्ला, विशाल मिश्रा रामकरण दास मौजूद रहे|
Previous Article51 बटुक और घोड़े के अगुवानी के साथ शुरू हुआ रन फॉर राम
Related Posts
Add A Comment