काशी से पर्यटको का पलायन के जिम्मेदार प्रसासन का होगा-प्रकाश जायसवाल
वाराणसी: नेशनल इक्वल पार्टी एवम नाविक संगठन की संयुक्त बैठक पीसीएफ प्लाजा नदेसर वाराणासी पर हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने कहा कि आज वाराणसी की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है मोटर मालिक नाविक संघ ठेला पटरी माला मूर्ति फूल माला मूर्ति बेचने वाले सभी 80000 लोगो की जीविका पर्यटको पर निर्भर है लेकिन यातायात विभाग पर्यटक बसो को 20 किलोमीटर दूर ही रोक दी जाती है। जिससे वाराणसी से पर्यटक पलायन हो रहे है जिससे छोटे से बड़े पर्यटन से जुड़े लोग भुखमरी पर आ गए है।
नेशनल इक्वल पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने कहा कि सरकारी बसो से मालवाहक ट्रक और लोरी से यातयात को दिक्कत नही हो रहा है लेकिन टूरिस्ट बसों से प्रसासन को दिक्कत हो रहा है पर्यटको की वजह से काशी की अर्थव्यवस्था चलती है तमाम ऐसे लोग हैं जो आज इस अव्यवस्था से भुखमरी की तरफ बढ़ रहे हैं हम सभी पर्यटक से जुड़े लोग अब सड़क पर उतरकर इस सरकार को एहसास दिलाने का काम करेंगे।
मुख्य रूप से ओमप्रकाश जायसवाल यात्री सुविधा मंत्री एवम धर्मशाला मालिक दिलीप कुशवाहा धर्मशाला मनोज कुमार मौर्य धर्मशाला राजकुमार कुशवाहा दुकानदार अनिल मौर्या धर्मशाला घनश्याम गुप्ता नेता धर्मशाला सिद्धार्थ साहनी पिंटू नाविक पप्पू साहनी नाविक दुर्गा साहनी नाविक इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही