Varanasi News : आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है। जिसको लेकर सभी पार्टिया संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता चला रही है। इसको लेकर आज वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । इसको लेकर महानगर अध्यक्ष ने राघवेंद्र चौबे ने बताया कि वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की निर्देश में विस्तार किया गया है । इसको लेकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
राघवेंद्र चौबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वार्ड अध्यक्ष से लेकर जिला उपाध्यक्ष तक के पार्टी कार्यकर्ताओं का गठन किया गया है। जो लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों को बताने का काम करेंगे । वहीं, उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेगा। जिससे एक मजबूत सरकार बनाने में मदद मिल सकेगी।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि आज मैदागिन स्थित राजीव सभागार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में वाराणसी महानगर का विस्तार किया गया है । इसके तहत पुराने पदाधिकारियों एवं नए पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया है साथी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक कर रणनीति बनाई गई है की वार्डों में कैसे प्रचार एवं बूथों पर कार्य किया जाएं इस सब को लेकर कांग्रेसजनों ने आपस में चर्चा कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राघवेंद्र चौबे ने बताया कि वाराणसी के 100 वार्ड को लेकर कांग्रेस जनों ने चुनाव को लेकर रणनीति बनाई है। इसमें वाराणसी महानगर के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव एवं पांच वार्डों पर एक मंडल का गठन किया है, अपने मंडल अध्यक्षों से मिलकर वार्ता किया गया है।

