वाराणसी में विकास के नाम पर चल रही लूट और दमन के संदर्भ में
हम वाराणसी के विभिन्न दलों, संगठनों व नागरिक समाज की ओर से वाराणसी में गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं। वाराणसी में चल रही विकास के नाम पर अनेकों परियोजनाओं के तहत जमीन की लूट, लोगों के घरों को बुलडोज करना, बस्तियों व गांवों को उजाड़ा जा रहा। यह शहर बर्बर दमन का केंद्र बनता जा रहा है। गलत नीतियों के खिलाफ बोलने पर तमाम राजनैतिक- सामाजिक कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें थोपे जा रहे। कई तरह की एजेंसियां उनपर नजर लगाए हुए है और उन्हें डरा धमका कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। इसी लूट व दमन के खिलाफ हम विभिन्न मुद्दों की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं और मांग करते हैं-
1.) बीएचयू में मनुस्मृति प्रकरण में बीएसएम के 13 छात्र छात्राओं पर लादे गए फर्जी मुकदमे वापस लिया जाय तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाय।
2.3 एनएसयूआई छात्रों पर लादे गए फर्जी मुकदमे लिए जाय।
3.) सीएए-एनआरसी आंदोलन में शामिल आंदोलनकारियों को साजिशन परेशान करना बंद किया जाय तथा उस मुकदमे को वापस किया जाय।
4.) एनएसयूआई के नेता शाहिद जमाल को एटीएस परेशान करना बंद करे और आबिद शेख पर से फर्जी मुकदमे लिया जाय।
5.) सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे सभी राजनीतिक सामाजिक व विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लादना व पुलिसिया उत्पीड़न बंद किया जाय।
6.) लचर पैरवी के कारण आईआईटी बीएसयू की छात्रा के रेप मामले में दोषियों को जमानत मिल गई। इस मामले में सख्ती से जांब करके दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाया जाय।
7.) विकास के नाम पर गैरकानूनी तरीके से जमीनों की लूट, बस्तियों को उजड़ना, दुकानों को तोड़ना बंद हो।
8.) काशी द्वार परियोजना के नाम पर किसानों के जमीन की तूट बंद की जाय।
७) कज्जा कपुरा बस्ती के उजाड़े गए सफाईकर्मी परिवारों का पुनर्वास शहर13 के अंदर ही करने की गारंटी की जाय
10.) दालमंडी के व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया जाय तथा सड़क चौड़ीकरण परियोजना रद्द किया जाय।
11.) रामनगर का नगर पालिका का दर्जा पुनः बहाल किया जाय।
12.3 ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना के नाम पर किसानों से जबरन जमीन छीनना बंद किया जाय।
13.) सर्वसेवा संघ की जमीन को तत्काल वापस की जाय।
14.) रेहड़ी पटरी की दुकानों को उजाड़ना बंद किया जाय और स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत स्थाई व्यवस्था किया जाय।
15.) बनारस में जहां भी जमीन की खरीद बिक्री, विशेषकर रिंग रोड के किनारे पर, रोक हटाई जाय तथा सर्कल रेट का नवीनीकरण किया जाय।
16.1 पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे एनटीपीसी नैपुरा कलां (रमना) को आबादी से दूर शिफ्ट किया जाय।
17.) कुम्हार गड्डा को भू माफिया से मुक्त किया जाय।
18.) बुनकरों की बिजली की पुरानी दर लागू की जाय तथा बुनकरों के लिए अलग से एक आर्थिक पैकेज मुहैया किया जाय।
18.) सस्ते दर पर बुनकरों को उपकरण मुहैया कराई जाम।
20.) कॉमर्शियल गृहकर लेना बंद करें।
21.) बंद पड़े रेशम डिपो को चालू किया जाय।
22.) अल्पसंख्यक छात्रों को बंद स्कॉलरशिप की फिर आवंटित किया जाय।
23.) ई रिक्या/ आँटों पर लगाई जा रही रोक पाबंदी को तत्काल हटाई जाम और पुलिसिया उत्पीडन बंद किया जाय।
24.) गांव दादूपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी के नितेश मौर्य की जघन्य हत्या का मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाय।
25.) बेटी खुशी पाल, थाना शिवपुर, को की गुमशुदगी का जल्द से जल्द पता लगाया जाए तथा परिवारजन के रिपोर्ट के तहत आरोपियों को संरक्षण देना बंद करके उनपर तत्काल कार्यवाही की जाय।
26.) पंचकोशी मार्ग शिवपुर स्थित पौराणिक कुंड को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवा कर पुनः उसका जीर्णोद्धार कराया जाना सुनिश्चित हो।