मुख्य अतिथि मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रवींद्र जायसवाल सहित अन्य प्रतिनिधिगण रहे उपस्थित
वीर शहीदों की कुर्बानियों को देश हमेशा याद रखेगा मंत्री अनिल राजभर
वाराणसी। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयुक्त ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान काकोरी, लखनऊ में आयोजित मा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
आयुक्त ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रवींद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डा नीलकंठ तिवारी, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव,जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर संस्कृति विभाग/ अभिलेखागार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित वीर शहीदों के विषय में ज्ञानवर्धक अभिलेख प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसका अवलोकन मा मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं एवं संस्कृति विभाग के कालकारों द्वारा देश भक्ति पूर्ण गीत, नाट्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर मंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने काकोरी ट्रेन एक्शन को विशेष दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया। इस दिवस को मनाए जाने का यही उद्देश्य है कि देश हमारे शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखे। हमारी आने वाली पीढ़ी ऐसे वीर शहीदों के विषय में जाने, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। मा मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों की अनगिनत कुर्बानियों के फलस्वरूप मिली आजादी की कीमत को हमे हमेशा महसूस करते हुए उनसे प्रेरित होकर राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए।
उक्त दिवस के अवसर पर विद्यालयों में प्रभातफेरी सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आयुक्त ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, अन्य अधिकारी गण ,विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।